बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में बहुत बड़ा बदलाव हुआ। पिछले ही मुकाबले में अपना डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) इस मुकाबले से बाहर हो गए। वो इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट लेने के लिए कहा है। उनकी जगह पर एक और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आने वाले गेंदबाज कुलदीप सेन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भले ही भारत यह मैच हार गया था लेकिन कुलदीप सेन ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक ही ओवर में दो विकेट झटके। कुलदीप सेन ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।
कुलदीप सेन को पहले वनडे के बाद हुई थी बैक प्रॉब्लम
हालांकि दूसरे वनडे से कुलदीप सेन इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा 'कुलदीप सेन को पहले वनडे के बाद बैक प्रॉब्लम हुई थी और मेडिकल टीम ने उनकी चोट का जायजा लेने के बाद उन्हें रेस्ट की सलाह दी है। वो दूसरे वनडे में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।'
आपको बता दें कि कुलदीप सेन ने 2018 में अपना पहला रणजी मैच खेला था। चार साल की मेहनत के बाद 2022 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा था। उस सीजन में उन्होंने 7 मैच खेले जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आया जब उन्होंने 4 विकेट हासिल किए।
कुलदीप सेन का इससे पहले भी भारतीय टीम में चयन हुआ था। न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनका नाम सामने आया था। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने टीम को बदल दिया था।