टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
कल के स्कोर 133/8 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश के शेष दो विकेट महज 17 रन ही और जोड़ पाए और उनकी पूरी पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की और कुल मिलाकर पांच विकेट अपने नाम किए।
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश में टेस्ट मैचों का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा हासिल किया
कुलदीप यादव अब बांग्लादेश में टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 16 ओवरों में सिर्फ 40 रन देकर 5 विकेट लिए और ये बांग्लादेश में किसी भी भारतीय गेंदबाज का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अश्विन और अनिल कुंबले के नाम था। अश्विन ने 2015 में 87 रन देकर 5 विकेट लिए थे और अनिल कुंबले ने साल 2005 में 55 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। वहीं अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो बांग्लादेश में सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े जहीर खान के हैं। उन्होंने साल 2007 में मीरपुर में 87 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
आपको बता दें कि कुलदीप यादव की काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। कुलदीप यादव ने खेल के दूसरे दिन चार विकेट चटका दिए और बांग्लादेश की बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया। उन्होंने बेहतरीन गुगली और लेग स्पिन डाली और बल्लेबाजों को अपनी धुन पर नचाया। अब दूसरी पारी में भी कुलदीप से इसी तरह के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अगर कुलदीप ने इसी तरह की गेंदबाजी कर दी तो फिर टीम इंडिया इस मैच को आसानी से अपने नाम कर सकती है।