पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर होने को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस टेस्ट सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए अच्छा ही है क्योंकि अब कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी।
दरअसल रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ही ओवर में स्लिप में कैच लेते समय चोट लग गई थी और उनके हाथ से खून निकलने लगा था। इसी वजह से उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वो दूसरे वनडे के बाद वापस इंडिया लौट आए थे और पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं।
रोहित शर्मा के नहीं होने से राहुल द्रविड़ का काम हुआ आसान - कैफ
मोहम्मद कैफ के मुताबिक अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते तो ओपनिंग कॉम्बिनेशन के चयन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता क्योंकि केएल राहुल भी मौजूद हैं। सोनी टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अगर रोहित शर्मा वहां पर होते तो फिर टॉप-2 बल्लेबाजों का चयन करने में मुश्किलें आतीं। शुभमन गिल और केएल राहुल भी वहां पर हैं। अब रोहित शर्मा टीम में नहीं हैं और इसी वजह से ओपनिंग कॉम्बिनेशन के लिए कोई माथापच्ची ही नहीं है। रोहित शर्मा के नहीं होने की वजह से हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए सेलेक्शन आसान हो गया है।
आपको बका दें कि रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यू ईश्वरन को टीम इंडिया में शामिल किया गया था। इसके अलावा मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा भी टीम से बाहर हो गए थे। उनकी जगह नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इन तीनों ही प्लेयर्स को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।