बांग्लादेश के कोच के माफी मांगने पर राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब, कही बड़ी बात

एलन डोनाल्ड को लेकर राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया
एलन डोनाल्ड को लेकर राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने 1997 में की गई स्लेजिंग के लिए भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से माफी मांगी है। डोनाल्ड ने कहा है कि उस वक्त वो कुछ ज्यादा ही बोल गए थे। वहीं उनके माफी मांगने के बाद राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो डोनाल्ड से मिलकर फास्ट बॉलिंग के बारे में जरूर बात करना चाहेंगे।

25 साल पहले 1997 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में एक वनडे मुकाबला खेला गया था। उस दौरान एलन डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ को स्लेज करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। राहुल द्रविड़ ने उस मैच में सबसे ज्यादा 84 रन बनाए थे और एलन डोनाल्ड ने भी अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। अब द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर बांग्लादेश दौरे पर हैं और एलन डोनाल्ड भी इस वक्त बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हैं। उन्होंने 25 साल पहले हुई उस घटना के लिए राहुल द्रविड़ से माफी मांग ली है। डोनाल्ड ने कहा कि मैं राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से सॉरी कहना चाहूंगा। मुझे उनका विकेट लेने के लिए कुछ ना कुछ करना था। हालांकि उस दिन मैंने उन्हें जो कुछ भी कहा उसके लिए अभी भी माफी मांगता हूं।

मैं एलन डोनाल्ड के अनुभव से सीखना चाहूंगा - राहुल द्रविड़

वहीं राहुल द्रविड़ ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डोनाल्ड के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

एलन डोनाल्ड काफी महान गेंदबाज थे। वो मेरे करियर के बेस्ट गेंदबाजों में से एक रहे। अब जब मैं उन्हें देखता हूं और उनसे मिलता हूं तो उन्हें बिना गेंद और चेहरे पर सनस्क्रीन के बिना देखकर ज्यादा अच्छा लगता है। वो काफी खतरनाक तेज गेंदबाज अपने जमाने के थे। मैं उनसे मिलकर जरूर फास्ट बॉलिंग के बारे में बात करना चाहूंगा। वो काफी सफल कोच साबित हुए और कई युवा तेज गेंदबाजों को कोचिंग दी। हमारी टीम में भी कई युवा बॉलर हैं और हम डोनाल्ड के अनुभव से सीखना चाहेंगे। उनके साथ मैदान में खेलना काफी सम्मान की बात रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now