बीते बुधवार को बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिल जीतने वाला काम किया। वह अंगूठे में चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। इस बीच रोहित की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भावुक होग ईं।
दरअसल, रोहित के बाएं हाथ का अंगूठा स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गया था। वह बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में ही मैदान से चले गए थे। रोहित स्कैन के लिए गए और बल्लेबाजी में ओपनिंग करने नहीं उतरे। जब भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 213 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट खो दिया था तब रोहित बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।
इस दौरान रितिका ने अपने पति को लेकर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित की चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और लिखा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूँ। जो तुमने किया है, मुझे उस पर गर्व है।'
रोहित ने जीत के लिए मिले 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। एक समय भारत को जीत के लिए 44 गेंदों में 64 रनों की दरकार थी। ऐसी परिस्थिति में रोहित ने तूफानी पारी खेलकर मैच को रोचक बना दिया था। रोहित की पारी के बावजूद भारत पूरे ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना सका। रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर (82) और अक्षर पटेल (56) ने अर्धशतक लगाए थे।
भारत को अब 10 दिसंबर को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। हालाँकि, अंतिम मुकाबले से रोहित बाहर हो गए हैं। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने यह जानकारी दी है। उनके 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी अब संशय की स्थिति बन गई है।