शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भले ही शतक लगाया हो लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। ये कहना है पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का। मांजरेकर के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फिट होकर आने के बाद शुभमन गिल को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा।
भारत के ओपनर शुभमन गिल ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। गिल ने 152 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 110 रन बनाए। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा (102*) के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित की और बांग्लादेश के सामने 513 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है - संजय मांजरेकर
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो इंजरी की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं और उसमें खेल सकते हैं। संजय मांजरेकर के मुताबिक अगर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं तो फिर शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है। सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है और वो काफी अच्छे लग रहे हैं। अगर रोहित शर्मा फिट रहते हैं तो फिर केएल राहुल के साथ वो फर्स्ट च्वॉइस ओपनर होंगे। आप रोहित शर्मा को जरूर शामिल करेंगे क्योंकि वो आपके कप्तान हैं। वहीं केएल राहुल ने भले ही रन नहीं बनाए हैं लेकिन टीम उनको छोड़ने वाली नहीं है। शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है। अजिंक्य रहाणे के साथ एक बार ऐसा ही हुआ था। मेरे हिसाब से इंडियन क्रिकेट में ऐसा पहले भी हो चुका है।