भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के मुताबिक रोहित शर्मा को इस मुकाबले में नहीं खेलना चाहिए क्योंकि अगर वो टीम में वापस आएंगे तो फिर शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ेगा जो सही नहीं है।
शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। गिल ने दूसरी पारी में 152 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 110 रन बनाए। रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो इंजरी की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं और उसमें खेल सकते हैं। अगर रोहित शर्मा दूसरे मैच के लिए फिट रहे तो फिर किसी ना किसी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा और कई दिग्गजों का मानना है कि रोहित के आने पर गिल को बाहर किया जा सकता है। जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे मैनेजमेंट के सामने सेलेक्शन की दुविधा उत्पन्न हो जाएगी।
रोहित शर्मा को अभी एनसीए में ही रहना चाहिए - अजय जडेजा
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान अजय जडेजा ने कहा कि रोहित को टीम हित के लिए वापसी नहीं करनी चाहिए। उनके मुताबिक रोहित को अभी एनसीए में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा,
रोहित को बोलो घर में बैठने के लिए। जब किसी खिलाड़ी का हाथ चोटिल हो जाता है तो फिर आप 10 दिनों तक बैट नहीं पकड़ पाते हैं। आप अगले ही दिन टीम को ज्वॉइन नहीं कर सकते हैं। आपको 1-15 दिन फिट होने में लगेगा। मुझे नहीं पता है कि इंजरी कितनी गहरी है। इसी वजह से मैं ये बात कह रहा हूं। हम एक सॉल्यूशन की तरफ देख रहे हैं और ये बेस्ट सॉल्यूशन रहेगा।