कुलदीप यादव को ड्रॉप करने से सुनील गावस्कर हुए नाराज, टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खरी

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ड्रॉप करने से पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) खुश नहीं हैं। गावस्कर के मुताबिक ये फैसला सही नहीं है और वो विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि कुलदीप के साथ ऐसा किया गया है।

कुलदीप यादव ने लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी और चटोग्राम में मुकाबला खेला था। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे और कुल 8 विकेट लेकर इंडियन टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था। उनके गेंदबाजी की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि अब एक बार फिर उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कुलदीप को ड्रॉप कर दिया गया - सुनील गावस्कर

कुलदीप को बाहर करने से सुनील गावस्कर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

आपके पास दो और स्पिनर भी हैं, तो उनमें से किसी एक को ड्रॉप किया जा सकता था। जिस खिलाड़ी ने पिछले मैच में आठ विकेट लिए हों उसे इस मैच में जरूर खेलना चाहिए था भले ही पिच कैसी भी क्यों ना हो। अपने मैन ऑफ द मैच प्लेयर को ड्रॉप करना काफी अविश्वसनीय है। इस वक्त मैं यही एक शब्द का प्रयोग कर सकता हूं। ये काफी सभ्य भाषा है और मैं इससे ज्यादा कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आपने उस खिलाड़ी को बाहर कर दिया जिसने आठ विकेट लिए हों।

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है जो कई सालों के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि कुलदीप को बाहर करने से फैंस काफी नाराज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now