भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के रन चेज में अक्षर पटेल काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। अक्षर पटेल ने खेल के तीसरे दिन काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
अक्षर पटेल की अगर बात करें तो इस वक्त वो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीसरे दिन के अंतिम सेशन में जब टीम इंडिया के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए तब अक्षर पटेल ने काफी अच्छी बैटिंग की थी। ऐसे में अब उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
अक्षर पटेल को लेकर वसीम जाफर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
वसीम जाफर के मुताबिक वो चाहते हैं कि अक्षर पटेल पॉजिटिव माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी करें। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से अक्षर पटेल एक पॉजिटिव माइंडसेट के साथ बैटिंग करेंगे। जब उन्हें मौका मिला है तो फिर वो सकारात्मक तरीके से खेलेंगे और जयदेव उनादकट से भी उम्मीद है क्योंकि मुझे लगता है कि बांग्लादेश की टीम नजदीक फील्डर्स को लगाकर उनका विकेट लेने की कोशिश करेगी। उनादकट बुरे बल्लेबाज नहीं हैं। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो रणजी ट्रॉफी में शतक लगा चुके हैं और उन्हें पता है कि बल्लेबाजी कैसे की जाती है। वो स्वीप शॉट भी खेल सकते हैं।
आपको बता दें कि 145 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही और 3 के स्कोर पर केएल राहुल (2) एवं 12 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (6) आउट हो गए। इसके बाद 29 के स्कोर पर शुभमन गिल (7) और 37 के स्कोर पर विराट कोहली (1) भी आउट हो गए और बांग्लादेश के लिए मैच में उम्मीदें जग गईं। हालांकि अक्षर पटेल ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संभाला और उनसे काफी उम्मीद है।