भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो सकते हैं और उसमें खेल सकते हैं। इसको लेकर पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर रोहित शर्मा टीम में आते हैं तो फिर एक गेंदबाज को बाहर बैठाया जा सकता है और बल्लेबाजी में कोई छेड़खानी नहीं होगी।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो इंजरी की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं और उसमें खेल सकते हैं। हालांकि भारतीय बैटिंग क्रम को देखें तो केएल राहुल के अलावा बाकी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। ऐसे में किसी भी बल्लेबाज को ड्रॉप करना काफी मुश्किल होगा।
रोहित शर्मा के आने के बाद एक गेंदबाज को कम किया जाएगा - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक रोहित शर्मा के आने के बाद एक स्पिनर को कम करके गिल को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा,
पुरानी कहावत है कि जब बल्लेबाज परफॉर्म नहीं करते हैं तो फिर गेंदबाजों को ड्रॉप कर दिया जाता है। इसलिए एक गेंदबाज को कम करके एक बल्लेबाज को जोड़ा जाएगा। मेरे हिसाब से दूसरे टेस्ट मैच से एक स्पिनर को ड्रॉप कर दिया जाएगा। शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जाएगा और इसमें कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। वो अपने राज्य की टीम के लिए भी मिडिल ऑर्डर में खेल चुके हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। अगर गिल को पांचवें नंबर पर खिलाया जाता है तो फिर वो उनके सही जगह होगी।
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने चटोग्राम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया और इसी वजह से अब उनकी दावेदारी और भी मजबूत हो गई है।