भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा। पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश ने बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। टीम इंडिया के लिए स्थिति करो या मरो वाली है। पिछले मैच में भारतीय टीम करीब जाकर पराजित हो गई थी। बांग्लादेश के अंतिम विकेट ने टीम इंडिया को मैच हरा दिया था। इस बार भारतीय टीम से कुछ अलग करने की उम्मीद की जा सकती है।
भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। टॉप क्रम से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बल्लेबाजों को जिम्मेदारी समझनी होगी। इसके अलावा फील्डिंग में भी काम करना पड़ेगा। हर क्षेत्र में बेहतर करके ही टीम इंडिया जीत दर्ज कर सकती है। बांग्लादेश की टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी है, खासकर स्पिन विभाग मजबूत दिखता है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
संभावित एकादश
Bangladesh
लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, यासिर अली, महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम (wk), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादत हुसैन
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (wk), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
पिच और मौसम की जानकारी
ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में मुकाबला होना है। ऐसे में माना जा सकता है कि पिच में स्पिनरों के लिए मदद रहेगी। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 250 का स्कोर बनाने की तरफ देखना होगा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग की जा सकती है। बारिश के आसार नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मैच सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा मुकाबला सोनी लिव एप पर भी देखा जा सकता है।