BAN vs IND: दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारतीय टीम का पलड़ा इस मैच में भारी है
भारतीय टीम का पलड़ा इस मैच में भारी है

पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद भारत की टीम दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच गुरुवार को दूसरा टेस्ट शुरू होगा। टीम इंडिया पहले ही बढ़त हासिल कर आगे चल रही है। ऐसे में मेजबान बांग्लादेश के ऊपर एक बड़ा दबाव होगा। टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में भी भारी कहा जा सकता है। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और विराट कोहली का बल्ला चलना अहम है। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अपना काम बखूबी किया है। गेंदबाज भी बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं।

बांग्लादेश टीम को अपनी बैटिंग पर काम करना पड़ेगा। पिछले मैच में गेंदबाजी के साथ बैटिंग भी खराब रही है। हर बल्लेबाज को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए खेलना होगा। शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा गेंदबाजी में भी सुधार की पूरी गुंजाइश है। हर विभाग में बेहतर करते हुए ही मेजबान टीम टक्कर की स्थिति में आ सकती है।

संभावित एकादश

Bangladesh

नजमुल शान्तो, अनामुल हक, जाकिर हुसैन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, मेहदी हसन, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, खलील महमूद, तैजुल इस्लाम।

India

केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव/जयदेव उनादकट।

पिच और मौसम की जानकारी

चटगाँव की तरह ढाका की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी नहीं होगी। वहां स्पिनरों को मदद मिलती है और इस मैच में भी ऐसा देखने को मिल सकता है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय सही होगा। मौसम साफ़ रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे मैच शुरू होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनी लिव एप्लीकेशन पर भी मुकाबले को देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now