बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे (BAN vs IND) में खेलने के लिए भारतीय टीम शनिवार को मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया के पास प्रतिष्ठा बचाने का यह अंतिम मौका है। दो मैच जीतकर मेजबान टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल रही है। बांग्लादेश की टीम इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखते हुए ऐसा हो भी सकता है।
भारतीय टीम से रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हैं। उनके अलावा दीपक चाहर भी नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। हालांकि देखना होगा कि वह प्लेइंग इलेवन में होंगे कि नहीं।
बांग्लादेश के लिए पिछले दोनों मैचों में मेहदी हसन ने धाकड़ बैटिंग की है। दोनों बार वह नाबाद रहे हैं। अन्य बल्लेबाजों को जिम्मेदारी समझनी होगी। भारतीय टीम के साथ भी मामला कुछ ऐसा ही है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों फ्लॉप रही हैं। इस बार दोनों विभागों में सुधार के बाद ही जीत की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Bangladesh
लिटन दास (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, अनामुल हक़, अफीफ होसैन, नजमुल होसैन शंटो, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज़, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, इबादत होसैन
India
केएल राहुल (कप्तान), इशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक
पिच और मौसम की जानकारी
बांग्लादेश की पिचें स्पिनरों के लिए मददगार होती है। चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। पहले बैटिंग करते हुए 270 से ज्यादा रन बनाने होंगे। मौसम साफ रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स और सोनी लिव एप्लिकेशन पर लाइव देखा जा सकता है। जियो टीवी पर भी मैच का प्रसारण होगा।