भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मीरपुर में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा और कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल मिलकर काफी विकेट चटकाएंगे।
भारतीय टीम चटोग्राम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला अपने नाम कर चुकी है। अब 22 दिसंबर से दूसरा मैच खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर मैदान में उतरेगी और टीम चाहेगी कि इस मैच को भी जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की जाए।
इस पिच पर स्पिनर्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक मीरपुर की विकेट पर भी स्पिनर्स का ही बोलबाला रहेगा और भारतीय स्पिनर काफी प्रभावशाली साबित होंगे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अश्विन, अक्षर और कुलदीप यादव मिलकर 14-15 विकेट लेंगे। स्पिनर्स पूरी तरह से हावी रहेंगे। मेरे हिसाब से अश्विन इस मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि इस पिच पर फिंगर स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद रहेगी। इसलिए मेरे हिसाब से अश्विन पांच विकेट चटकाने जा रहे हैं। मेरी दूसरी भविष्यवाणी ये है कि तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज मिलकर सात से आठ विकेट लेंगे। मेरे हिसाब से भारतीय टीम को भी दो बार बल्लेबाजी करनी पड़ेगी, जैसा पिछले मैच में हुआ था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चटोग्राम टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया था। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित की थी और इस तरह से जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन बांग्लादेश की टीम खेल के पांचवें दिन 324 रन बनाकर आउट हो गई।