न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश पहुँच गई है। बांग्लादेश में टीम इंडिया का पहला मैच रविवार को खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए दोनों टीमें आगे जाना चाहेंगी। हालांकि बांग्लादेश की टीम के पास घरेलू मैदानों का लाभ होगा। ऐसे में भारतीय टीम को एक ठोस रणनीति के साथ मैदान पर जाना होगा। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में भी सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा है।
बांग्लादेश की टीम ने एकदिवसीय मैचों में हाल के दिनों में अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में वे टीम इंडिया को टक्कर देने में सक्षम हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी अच्छी खबर कही जा सकती है। टीम इंडिया में उमरान मलिक को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। द्केहना होगा कि उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं। घरेलू मैदान बांग्लादेश का होने के बाद भी मैच में भारत का पलड़ा भारी कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
Bangladesh
लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ होसैन, शाकिब अल हसन, नसूम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
पिच और मौसम की जानकारी
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार हो सकती है लेकिन वहां स्पिनरों के लिए मदद निश्चित रूप से देखने को मिलेगी। बांग्लादेश में अक्सर ऐसा होता आया है। पहले खेलने वाली टीम को 280 से ज्यादा रन बनाने होंगे।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनी लिव एप्लीकेशन पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।