भारतीय टीम इस मैच में जीतेगी, पूर्व खिलाड़ी ने किया दावा

भारतीय टीम (फोटो - बीसीसीआई ट्विटर)
भारतीय टीम (फोटो - बीसीसीआई ट्विटर)

भारतीय टीम (Indian Team) को पहले एकदिवसीय मैच में हराकर बांग्लादेश टीम ने दबाव बनाया है। बढ़त के साथ मेजबान टीम अपने दूसरे एकदिवसीय मैच में उतरेगी। वहीँ टीम इंडिया के ऊपर जीतने का दबाव रहेगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करेगी। चोपड़ा ने कहा कि दूसरे मैच में भी मेजबान टीम जीत गई तो सीरीज खत्म हो जाएगी।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया को जीतना चाहिए। इस मैच में भी अगर बांग्लादेश जीत जाती है तो अंतिम मैच बोरिंग हो जाएगा। हम भी इसे पचा नहीं पाएंगे कि बांग्लादेश ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केएल राहुल और कोहली मिलकर 50 रन बनाएंगे। कोहली जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, वह अकेले भी यह काम कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि स्पिन पिचें होने के कारण दोनों टीमों की तरफ से स्पिनरों को विकेट मिलेंगे।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले मुकाबले में फ्लॉप रही थी। टीम इंडिया 186 रन बनाकर आउट हो गई थी। टीम इंडिया को बांग्लादेश ने एक विकेट से हराते हुए सीरीज में बढ़त अर्जित कर ली थी भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करनी ही होगी। बांग्लादेश टीम ने अपनी स्थिति मजबूत की है। दूसरे वनडे में यह टीम विश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया को अपनी बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में बेहतर करना होगा। तभी मेजबानों के सामने जीत का रास्ता तैयार होगा।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now