इशान किशन का बड़ा खुलासा, बताया दोहरा शतक बनाने की क्या थी प्लानिंग

इशान किशन ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया
इशान किशन ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 227 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि टीम इंडिया सीरीज में हार गई लेकिन इशान किशन ने अंतिम मैच में मिले मौके का लाभ उठाते हुए सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा। उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इशान किशन ने अपनी पारी को लेकर अहम बयान दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद इशान किशन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए एकदम सही विकेट था। मेरे लिए भी बिल्कुल सही स्थिति थी। गेंद को ठीक से देखते हुए फ्लो के साथ जाना चाह रहा था। मुझे लगता है कि जब आपकी टीम में इतने सीनियर खिलाड़ी हैं, हम बातचीत करते रहे हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब आपको कुछ मिलता है तो आप काफी कुछ हासिल करने की कोशिश करते हैं। सपोर्ट स्टाफ से मुझे काफी मदद मिली।

किशन ने आगे कहा कि मैं सिर्फ गेंद और गेंदबाजों को पिक कर रहा था। चीजें मेरे हिसाब से होती गईं। विकेट को देखने के बाद मुझे पता था कि यह अच्छा खेलेगा। ढीली गेंदों को हिट करने की कोशिश कर रहा था। टीम में फिटनेस को लेकर काफी बातचीत चल रही है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शिखर धवन का विकेट गंवाया। वह 3 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद इशान किशन और विराट कोहली ने दूसरे2 विकेट के लिए एक बड़ी भागीदारी की। दोनों ने मिलकर 290 रन जोड़े। इसमें इशान किशन ने दोहरा शतक जड़ते हुए 210 रन बनाए। इशान किशन ने 131 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए। कोहली ने भी अपना 43वां वनडे शतक जमाया। भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 409 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश टीम पूरी तरह बिखर गई। मेजबान टीम 182 रन बनाकर आउट हो गई।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now