मेरे हिसाब से तीसरे वनडे में रोहित शर्मा की जगह इशान किशन को मौका मिलेगा, कार्तिक ने की प्रेडिक्शन

Nitesh
New Zealand v India - 3rd T20
इशान किशन को पहले दोनों वनडे मैचों में मौका नहीं मिला था

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर बाहर हो गए हैं और ऐसे में इशान किशन (Ishan Kishan) को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया इस वक्त लगातार इंजरी से जूझ रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुद इंजरी का शिकार हो गए हैं। दूसरे वनडे मैच में स्लिप में कैच लेते वक्त वो अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हो गए और उन्हें वापस इंडिया लौटना पड़ेगा। अपना वनडे डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन भी सिर्फ एक ही मुकाबला खेलकर बाहर हो गए। इसी वजह से इंजरी टीम के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

इंजरी के कारण कुलदीप यादव को तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम से जोड़ा गया है। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना कम ही है। कार्तिक के मुताबिक रोहित शर्मा की जगह इशान किशन को जरूर मौका मिल सकता है।

इशान किशन और शाहबाज अहमद को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका - दिनेश कार्तिक

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'इशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपन किया था और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वो शिखर धवन के साथ ओपन करेंगे। इसके अलावा मेरा ये भी मानना है कि युजवेंद्र चहल के बजाय शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।'

आपको बता दें कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम सीरीज गंवा चुकी है और अब चाहेंगे कि आखिरी मुकाबले को जरूर जीता जाए। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश से दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now