भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी तक अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से वो बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। शमी इस वक्त नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और अभी उन्हें अपनी चोट से ठीक होने में और समय लगेगा।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था और ब्रेक दिया गया था। उन्हें बांग्लादेश टूर के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन इंजरी की वजह से वो इस टूर से भी बाहर हो गए। अब एनसीए में उनका इलाज चल रहा है और वो कब तक वापसी कर पाएंगे इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। शमी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टेस्ट सीरीज में टीम के लिए वो अहम भूमिका निभाने वाले थे। हालांकि अब टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी।
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त चोटिल हैं
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। रविंद्र जडेजा भी इंजरी की वजह से बाहर हैं। मोहम्मद शमी को बांग्लादेश दौरे से ठीक पहले चोट लग गई थी और वो बाहर हो गए थे। वहीं रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। फिटनेस भारत के लिए एक बड़ी समस्या रही है और खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हाफ-फिट प्लेयर्स देश के लिए खेल रहे हैं।