राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के चोटिल होने के बावजूद खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी की
रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी की

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इंजरी के बावजूद खेला और टीम को जीत के करीब ले गए। रोहित शर्मा टीम को जीत भले ही नहीं दिला पाए लेकिन उनके जज्बे और साहस की काफी तारीफ हो रही है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है।

रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ही ओवर में स्लिप में कैच लेते समय चोट लग गई थी और उनके हाथ से खून निकलने लगा था। इसी वजह से उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उनके स्कैन के लिए हॉस्पिटल जाने की भी खबर आई। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई तब रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शुरू में थोड़ा समय लिया लेकिन फिर बड़े शॉट खेले और 28 गेंदों में नाबाद 51 रन जड़ दिए। अपनी पारी में भारतीय कप्तान ने पांच छक्के और तीन चौके लगाये लेकिन रोहित के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा ने काफी साहस और जज्बा दिखाया - राहुल द्रविड़

हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के जज्बे की काफी तारीफ की। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा 'रोहित शर्मा ने काफी जबरदस्त काम किया। वो गंभीर रूप से चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद जिस तरह का साहस दिखाया वो काबिलेतारीफ है। उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा और इंजेक्शन भी लेने पड़े और उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी। उनको श्रेय जाता है क्योंकि वो बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने जाकर अपना चांस लिया और गेम को इतना करीब तक लेकर गए। कप्तान ने काफी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से हम हार गए।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment