भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। बीसीसीआई ने कहा है कि रोहित शर्मा एक्सपर्ट की सलाह के लिए वापस इंडिया लौट गए हैं और उनके टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
दरअसल रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ही ओवर में स्लिप में कैच लेते समय चोट लग गई थी और उनके हाथ से खून निकलने लगा था। इसी वजह से उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई तब रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 28 गेंद पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगा पाए और टीम मैच हार गई।
रोहित शर्मा वापस मुंबई लौट चुके हैं
रोहित शर्मा की ये इंजरी ज्यादा गहरी थी और इसी वजह से इलाज के लिए उन्हें वापस इंडिया लौटना पड़ा है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा 'रोहित शर्मा दूसरे वनडे में फील्डिंग करते वक्त इंजरी का शिकार हो गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका जायजा लिया और ढाका के हॉस्पिटल में उनका स्कैन कराया गया। वो स्पेशलिस्ट की सलाह लेने के लिए वापस मुंबई लौट चुके हैं और आखिरी वनडे में नहीं खेलेंगे। टेस्ट सीरीज में वो खेलेंगे या नहीं इसको लेकर फैसला बाद में किया जाएगा।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारतीय टीम को इस सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज करने का प्रयास करना होगा।