रोहित शर्मा ने कहा, खेल नहीं रुकेगा खिलाड़ियों को मैनेज करना होगा

England & India Training Sessions
रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया (BAN vs IND) के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को मैनेज करनी की बात कही है। भारतीय कप्तान ने कहा कि खेल नहीं रुकेगा लेकिन खिलाड़ियों को मैनेज करना पड़ेगा। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक पर थे। अब एक बार फिर से वह टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश में पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा।

रोहित शर्मा ने कहा कि पेशेवरों के रूप में, हमें अपना ध्यान बनाए रखना चाहिए। काफी क्रिकेट है, इसलिए हम उन्हें ब्रेक देते हैं। और लोगों को यह समझना चाहिए कि जब हम खिलाड़ियों को ब्रेक देते हैं, तो हम पूरी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए केवल वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। क्रिकेट नहीं जा रहा है। हमेशा काफी क्रिकेट होता रहेगा और हमें अपने खिलाड़ियों को उसी हिसाब से मैनेज करना चाहिए। आप चाहते हैं कि आपके महानतम खिलाड़ी हर समय उच्च स्तर पर प्रदर्शन करें। इसलिए उन्हें ब्रेक देना और उन्हें नियमित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि ताजगी जरूरी है।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे कुछ खिलाड़ी ब्रेक पर गए थे। इसके बाद अब फिर से इनकी वापसी हुई है। बांग्लादेश दौरे पर सूर्यकुमार यादव टीम में नहीं हैं। यादव ने काफी क्रिकेट खेली है इसलिए उनको आराम देने का निर्णय लिया गया है।

बांग्लादेश और भारत के बीच रविवार को ढाका में मैच खेला जाना है। दोनों टीमों की नजरें इस मैच में जीत के साथ आगे जाने की तरफ होगी। देखना होगा कि टीम इंडिया का खेल इसमें कैसा रहेगा।

रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और उन्होंने भी तक उनके खिलाफ 13 मैचों में तीन शतक की मदद से 660 रन बनाये हैं। इस सीरीज में रोहित अपनी फॉर्म भी वापस हासिल करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by निरंजन