भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला (BAN vs IND) के शुरुआती टेस्ट मैच में अंगूठे की चोट के कारण खेलने से चूक गए थे। अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित के 22 दिसंबर से मीरपुर में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश लौटने की संभावना है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने अजीब बयान देते हुए रोहित को घर बैठने की सलाह दी है।
गिल और पुजारा ने पिछले मैच में शतक जड़े हैं। अब रोहित के आने पर किसे बाहर करने के सवाल पर जडेजा ने बयान दिया है। जडेजा ने कहा कि रोहित शर्मा को घर बैठना चाहिए। जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो जाता है और आप लगभग 10 दिनों तक बल्ला नहीं पकड़ सकते, अगर आप ठीक भी हो जाते हैं, तो आप वास्तव में अगले दिन टीम में शामिल नहीं हो सकते। इसमें 1 से 15 दिन और लगते हैं। हमें अभी तक चोट की गहराई का भी पता नहीं है। इसलिए मैं यह सुझाव देता हूं। हम एक अस्थायी समाधान की तलाश कर रहे हैं और यह इसके लिए सबसे अच्छा समाधान है।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था। गिल ने मुकाबले की दूसरी पारी में शतक जमा दिया। उनके साथ पुजारा ने भी कुछ ऐसा ही काम किया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अहम भागीदारी की।
अगर रोहित लौटते हैं, तो दुर्भाग्य से गिल को भारतीय कप्तान के लिए जगह बनानी होगी। और अगर पुजारा ने शतक नहीं बनाया होता, तो शायद गिल को चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर खेलने के लिए भी मौका मिल सकता था। दूसरा टेस्ट मैच अब 22 दिसम्बर को ढाका में खेला जाएगा। पिछले मैच में 188 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल कर चुकी है।