सुनील गावस्कर भारतीय टीम की फील्डिंग को लेकर भड़के, दिया एक बड़ा बयान

England v India - 2nd Vitality International T20
सुनील गावस्कर ने फील्डिंग को लेकर बड़ी बात कही

भारतीय टीम की फील्डिंग ठीक होती तो शायद बांग्लादेश की टीम (BAN vs IND) ढाका टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 231 रनों का स्कोर खड़ा नहीं कर पाती। भारतीय टीम ने कुछ कैच छोड़े, इसका फायदा बांग्लादेश को मिला। सुनील गावस्कर ने इसे लेकर बयान दिया है। गावस्कर ने भारतीय टीम की फील्डिंग को लेकर निराशा जाहिर करते हुए अहम प्रतिक्रिया दी।

सोनी स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ कोच हैं, जिनके नाम 200 से ज्यादा कैच हैं और शायद वह इस क्षेत्र में बेस्ट रहे हैं। इसके बाद टीम इंडिया इस तरह से फील्डिंग में पीछे रही है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। गावस्कर ने कहा कि स्लिप में आए कैचों को पकड़ना चाहिए था। ऐसा नहीं होने पर टीम इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

गौरतलब है कि विराट कोहली को बेहतरीन फील्डर माना जाता है लेकिन उन्होंने 4 कैच छोड़े थे। इसका फायदा लिटन दास ने उठाया और 73 रन बनाए। उनके इन रनों के कारण मेजबान टीम ने 231 रन बनाते हुए भारत को 145 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम को इन रनों का पीछा करते हुए परेशानी का सामना करना पड़ा। अश्विन और अय्यर की साझेदारी नहीं होती, तो शायद बांग्लादेश इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त कर देता।

अय्यर ने नाबाद 29 और अश्विन ने नाबाद 42 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालते हुए चौथे दिन जीत दिलाई। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के लिए अश्विन ने इस सीरीज में बल्ले से उचित योगदान दिया। अय्यर और पुजारा भी इस सीरीज में काफी शानदार रहे। दोनों ने रन बनाए। भारतीय टीम ने तीन विकेट से मैच अपने नाम किया और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में अहम अंक हासिल किये।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now