बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गेंदबाजों को धीरज रखते हुए गेंदबाजी करनी होगी। उनका मानना है कि चटगांव की पिच बैटिंग के लिए मददगार है। ऐसे में बल्लेबाजों को इसका मज़ा लेना चाहिए और गेंदबाजों को धैर्य रखना चाहिए।
तस्कीन अहमद ने कहा कि गेंदबाजों को ऑफ़ स्टंप पर टार्गेट करना चाहिए। यह हर जगह लागू होने वाली चीज है। हमें नई गेंद को स्विंग कराना होगा। भारतीय बल्लेबाज काफी अच्छे हैं। मुझे लगता है कि हम रन देंगे। हमें भारतीय बल्लेबाजों की गलतियों का इंतजार करना होगा। हम यह नहीं कह सकते कि उनको आउट कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कौशल विकसित करना होगा जिससे हर तरह की विकेट पर गेंदबाजी कर सकें। हर तेज गेंदबाज चाहता है कि वह हरे विकेट पर गेंदबाजी करे लेकिन हर जगह अलग पिच होती है। इसके अलावा उन्होंने चटगांव की पिच को काफी सपाट बताते हुए कहा कि हमें मेहनत करनी पड़ेगी।
भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर तस्कीन आश्वस्त नहीं हैं। उनका मानना है कि वर्कलोग मैनेजमेंट सही हुआ या नहीं, इसके बारे में निर्णय प्रबंधन को लेना है। वनडे सीरीज में भी तस्कीन चोट के कारण शुरुआती दौर में बाहर रहे थे।
भारतीय टीम में भी चीजें ऊपर-नीचे ही रही हैं। रोहित शर्मा चोट के बाद पहले टेस्ट से बाहर हैं, वहीँ केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। मोहम्मद शमी भी चोट के कारण बाहर हैं। जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। उनादकट को 12 साल बाद मौका मिला है। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं, हालांकि उनादकट टीम में वापस आकर खुश हैं।