रोहित शर्मा ने बांग्लादेश में क्राउड को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England & India Training Sessions
रोहित शर्मा ने क्राउड को लेकर अहम बात कही

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय मैच से पहले ढाका में बांग्लादेश के क्राउड को काफी उत्साहित बताया। रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद राष्ट्रीय टीम में वापस आ रहे हैं। फ़िलहाल उनके ऊपर वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को तैयार करने की जिम्मेदारी है।

रोहित शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश का क्राउड डराने वाला होगा। इसमें कोई शक नहीं है। भारतीय टीम इससे दबाव में भी आ सकती है। उन्होंने कहा हमारी टीम के कई खिलाड़ी पहली बार बांग्लादेश जा रहे हैं। उनके लिए यह अच्छा हो सकता है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम इतने क्राउड में खेलने के आदी हैं, खासकर जब आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों का दौरा करते हैं, वहां भी क्राउड डराने वाले हो सकता है। वे चाहते हैं कि उनकी टीम जीत जाए। वे अपनी टीम का सपोर्ट बनकर रहना चाहते हैं।

भारत के सेमीफाइनल नॉकआउट ने चयन समिति को बर्खास्त करने के लिए प्रेरित किया और यह संभव है कि बीसीसीआई अगले कुछ महीनों में विश्व कप की मांग को लेकर बड़े कदम उठाए। धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद से टीम किसी भी आईसीसी इवेंट में नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस बार घरेलू वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कुछ कद उठाए जा सकते हैं।

बीसीसीआई को अभी नई चयन समिति का गठन करना है। क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन पहले से ही किया जा चुका है। देखना होगा कि इस बार चयन समिति में कौन होते हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now