BANvSL, पहला टेस्ट: श्रीलंका ने पहली पारी में ली बड़ी बढ़त, बांग्लादेश को लगे 3 प्रमुख झटके

चिट्टागोंग में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। श्रीलंका से अब भी बांग्लादेश 119 रन पीछे है। मोनिमुल हक़ 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि रहीम दिन की अंतिम गेंद पर 2 रन बनाकर हेराथ का शिकार बने। श्रीलंका ने पहली पारी 9 विकेट पर 713 रन बनाकर घोषित की।

इससे पहले श्रीलंका ने कल के स्कोर 504/3 से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने 200 से ज्यादा रन स्कोर में जोड़कर एक मजबूत बढ़त प्राप्त कर अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 713 रन बनाकर घोषित की। चांडीमल ने 87 रन बनाए, उन्हें तैजुल इस्लाम ने बोल्ड किया। इसके बाद निरोशन डिकवेला भी 62 रन बनाकर चलते बने। दिलरुवान परेरा ने 32 और रंगना हेराथ ने 24 रन की उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 700 पार पहुंचाया। इस तरह मेहमान टीम ने 200 रनों की बढ़त प्राप्त की। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने 4 और मेहदी हसन ने 3 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में खेलते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए तमीम इकबाल और इमरुल कायेस ने 52 रन जोड़े। कायेस को 19 रन के निजी योग पर परेरा ने चांडीमल के हाथों कैच कराया। इसके बाद तमीम इकबाल को संदाकन ने 41 रन के निजी स्कोर पर डिकवेला के हाथों कैच कराते हुए मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। वहां से मोनिमुल हक़ ने संभलकर खेलना शुरू किया और दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर बने रहे लेकिन दूसरी तरफ खेल रहे मुशफिकुर रहीम अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर मेंडिस को कैच थमाकर हेराथ के खाते में एक विकेट जोड़ बैठे। इसके बाद खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। संदाकन, परेरा और हेराथ ने 1-1 विकेट चटकाया। पारी से हार बचाने के लिए बांग्लादेश को अभी 119 रन और बनाने हैं।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 513/10, 81/3

श्रीलंका: 713/9 पारी घोषित

Edited by Staff Editor