बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव में शुरू हुआ। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 374 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया है। मोमिनुल हक़ के नाबाद शतक ( 175 रन ) और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ( 92 रन ) व तमीम इकबाल ( 52 ) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी सत्र में श्रीलंका ने एक के बाद एक 2 विकेट हासिल कर मैच में वापसी की है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और इमरुल कैयस ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को ठोस शुरुआत दी। इमरुल कैयस ने 40 रनों का अहम योगदान दिया उसके बाद तमीम इकबाल ने मोमिनुल हक़ के साथ पारी का मोर्चा सम्भालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। तमीम ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन 120 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद मोमिनुल हक़ और मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की तरफ से तीसरे विकेट लिए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। मुशफिकुर रहीम ने 92 रनों की बेहरतीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे तो दूसरी तरफ मोमिनुल हक़ 175 रन की शानदार शतकीय पारी के दौरान 203 गेंदों का सामना किया, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा। दिन के आखिरी सत्र में श्रीलंका ने वापसी की और एक के बाद एक दो विकेट अपने नाम किये। श्रीलंका ने सबसे पहले मुशफिकुर रहीम और उसके बाद लिटन दास को 0 पर आउट कर मैच में वापसी की लेकिन घरेलू टीम की तरफ से अभी मोमिनुल हक़ 175 रन और कप्तान महमुदुल्लाह 9 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूदा हैं। श्रीलंकाई गेंदबाजों में सुरंगा लकमल ने 2 विकेट और दिलरुवन परेरा व लक्षण संदाकन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। कल जहाँ एक तरफ की श्रीलंका की नज़रें बांग्लादेश को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी, वहीं बांग्लादेश को यह उम्मीद होगी कि मोमिनुल हक़ अपनी शानदार पारी को आगे बढ़ाते हुए स्कोर को 500 के पार ले जायें। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 374/4 ( मोमिनुल हक़ 175*, मुशफिकुर रहीम 92, सुरंगा लकमल 2/43 )