चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। खेल के पांचवे दिन बांग्लादेश ने 307/5 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। मोमिनुल हक ने दूसरी पारी में भी 105 रनों की शतकीय पारी खेली और दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।उन्होंने पहली पारी में भी 176 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। दोनों पारियों में शतक लगाने वाले मोमिनुल बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 513 रन बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 713/9 रन बनाकर 200 रनों की बड़ी बढ़त ली थी। इससे पहले कल के स्कोर 81/3 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने आज जबरदस्त बल्लेबाजी की। कल के नाबाद बल्लेबाज मोमिनुल हक और लिटन दास ने चौथे विकेट के लिए 180 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 261 के स्कोर पर मोमिनुल हक के रूप में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। आउट होने से पहले उन्होंने 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लिटन दास दुर्भाग्यशाली रहे और महज 6 रन से अपने शतक से चूक गए। 94 रन बनाकर वो रंगना हेराथ की गेंद पर आउट हुए। कप्तान महमदुल्लाह 28 रन बनाकर नाबाद रहे। 307 रन बनाकर बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश के अभी 5 विकेट बचे हुए थे और श्रीलंका की एक पारी बाकी थी इसी वजह से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। ये मैच पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा। दोनों टीमों की कुल पारियों को मिलाकर कुल 5 शतक लगे वहीं 6 अर्धशतक लगे। श्रीलंका की पहली पारी में कुसल मेंडिस ने 196, रोशन सिल्वा ने 109 और धनंजय डी सिल्वा ने 173 रन बनाए थे। जबकि मोमिनुल हक ने दोनों पारियों में शतक जड़ा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी से शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर बांग्लादेश पहली पारी: 513/10, श्रीलंका पहली पारी: 713/9 बांग्लादेश दूसरी पारी: 307/5 (मोमिनुल हक 105, लिटन दास 94, रंगना हेराथ 80/2)