बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी के दौरान शानदार वापसी की है। मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश को 513 रनों पर ऑलआउट कर श्रीलंका ने बल्लेबाजी में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। श्रीलंका पहली पारी में अभी भी 326 रन पीछे है। पहले दिन के 374/4 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश को पहला झटका शानदार शतकीय पारी खेल रहे मोमिनुल हक़ के रूप में लगा। मोमिनुल 176 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान महमुदुल्लाह ने एक छोर पर बल्लेबाजी का दरामोदर सम्भाला और टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचा दिया। महमुदुल्लाह ने इस दौरान नाबाद 83 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। महमुदुल्लाह का साथ मेहदी हसन ( 20 ) और संजामुल इस्लाम ( 24 ) ने दिया। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल और रंगना हेराथ ने 3-3 विकेट लिए और लक्षण संदाकन ने भी 2 विकेट अपने नाम किये। बांग्लादेश के 513 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने खाता खोले बिना ही आउट हो गए लेकिन इसके बाद कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंकाई पारी को मजबूती से संभालते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 187 रन पहुंचा दिया। कुसल मेंडिस ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली, तो धनंजय डी सिल्वा ने भी शानदार शतक जमाते हुए 104 रन बनाए। डी सिल्वा ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके लगाये। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने घरेलू टीम को जल्द से जल्द आउट कर बल्लेबाजी में भी बेहतरीन शुरुआत की है। श्रीलंका मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश द्वारा बनाये गए 513 रनों का पीछा करेगी, तो मेजबान टीम की निगाहें श्रीलंका को जल्द से जल्द आउट कर बड़ी बढ़त बनाने की तरफ होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 513/10 ( मोमिनुल हक़ 176, महमुदुल्लाह 83*, सुरंगा लकमल 3/68 ) श्रीलंका: 187/1 ( धनंजय डी सिल्वा 104, कुसल मेंडिस 83*, मेहदी हसन 1/45 )