बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन 187 रनों से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने 3 विकेट पर 504 रन बना लिए लेकिन श्रीलंका पहली पारी में अभी भी 9 रन पीछे हैं और मैच के चौथे दिन टीम मजबूत बढत की तरफ अग्रसर होगी। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा और कुसल मेंडिस ने बेहतरीन शतक जड़े। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 513 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 187 रन बना लिए थे। मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की तरफ से कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा ने दूसरे विकेट के लिए 8वीं सबसे बड़ी साझेदारी कर 308 रन जोड़े। धनंजय डी सिल्वा ने 173 रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 1 छक्का शामिल रहा और साथ ही कुसल मेंडिस ने भी 196 रनों का योगदान दिया। मेंडिस ने अपनी 196 रनों की पारी के दौरान 22 चौके और 2 छक्के लगाये। मेंडिस अपने करियर में दूसरी बार दोहरे शतक से चूक गए, उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ ही उन्होंने 194 रनों की पारी खेली थी। श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के रूप में पारी का तीसरा विकेट 415 रनों पर गवां दिया था। टीम की तरफ से चौथे विकेट के लिए रोशन सिल्वा और कप्तान दिनेश चंडीमल ने 89 रन जोड़ लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक रोशन सिल्वा 87 रन और दिनेश चंडीमल 37 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश के सामने फिर से मेहमान टीम को जल्द से जल्द आउट कर बल्लेबाजी करते हुए मजबूत लक्ष्य देने की चुनौती होगी, तो दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी को जारी रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी बढ़त बनाना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 513/10 ( मोमिनुल हक़ 176, महमुदुल्लाह 83*, सुरंगा लकमल 3/68 ) श्रीलंका: 504/3 ( कुसल मेंडिस 196, धनंजय डी सिल्वा 173, मुस्ताफिजुर रहमान 1/88 )