बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन का खेल दोनों टीमों के लिए सयुंक्त रूप से समान रहा। श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाये, तो बांग्लादेश ने भी 3 शुरूआती झटको के बाद अपनी पारी को सम्भाल लिया है और दिन की समाप्ति तक 56/4 स्कोर बना लिया। बांग्लादेश पहली पारी में अभी भी 166 रन पीछे है। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट दिमुथ करुनारत्ने ( 3 रन ) के रूप में 14 रन पर गवां दिया। उसके बाद कुसल मेंडिस ( 68 रन ) ने धनंजय डी सिल्वा ( 19 रन ) और दनुसका गुनातिलका ( 13 रन ) के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 के करीब पहुंचा दिया लेकिन लम्बे समय बाद बांग्लादेश टीम में वापसी कर रहे दिग्गज स्पिनर अब्दुर रजाक ने एक बाद एक 3 विकेट प्राप्त करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजी को बैकफूट पर ला दिया। श्रीलंका टीम का स्कोर एक समय पर 110 रन पर 6 विकेट था लेकिन रोशन सिल्वा ( 56 रन ) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 222 रन पर समेट दिया। अब्दुर रजाक और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट हासिल किये। श्रीलंकाई पारी को जल्दी समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी घरेलू टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। बांग्लादेश ने 12 रन पर 3 विकेट गवां दिए लेकिन इमरुल कयेस ( 19 रन ) और लिटन दास ( 24 नाबाद ) ने पारी को संभालते हुए स्कोर को 50 रन के करीब पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने इमरुल कयेस के रूप में पारी का चौथा विकेट प्राप्त किया। श्रीलंका के 222 रन के जवाब में बांग्लादेश की पारी भी लड़खड़ा गई है लेकिन मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम के सामने पहली पारी में बढ़त बनाने की चुनौती होगी, तो श्रीलंकाई टीम जल्द से जल्द बांग्लादेश को ऑल आउट कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 222/10 ( कुसल मेंडिस 68, रोशन सिल्वा 56 , अब्दुर रजाक 4/63 ) बांग्लादेश: 56/4 ( लिटन दास 24*, इमरुल कयेस 19, सुरंगा लकमल 2/15 )