BANvSL, दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश की निराशाजनक बल्लेबाजी, श्रीलंका ने मजबूत बढ़त हासिल की

Rahul

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। श्रीलंकाई टीम ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाये थे और दूसरे दिन बांग्लादेश 56/4 स्कोर से आगे खेलते हुए 110 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने पहली पारी में 112 रनों की बढ़त हासिल करते हुए दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए और टीम ने कुल बढ़त 312 रनों की हो गई है पहले दिन 56/4 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने दूसरे दिन पहला विकेट 73 रन पर लिटन दास ( 25 रन ) के रूप में गवां दिया। मेहदी हसन ( 38* रन ) और कप्तान महमुदुल्लाह ( 17 रन ) ने पारी को सँभालते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मेजबान टीम के आखिरी 5 विकेट 3 रनों के अंतर में गिराकर टीम को 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 112 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम श्रीलंका ने 200 रन बना लिए और कुल 312 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने ने 32 रन, धनंजय डी सिल्वा ने 28 रन और कप्तान दिनेश चंडीमल ने 30 रनों का योगदान दिया और टीम के स्कोर को 150 के करीब पहुंचा दिया लेकिन मध्यक्रम में रोशन सिल्वा ने अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 200 रनों पर पहुंचा दिया है। रोशन सिल्वा 58 रन बनाकर अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम जल्द से जल्द बढ़त को 350 रनों के पार पहुँचाना चाहेगी, तो बांग्लादेश भी 2 विकेट निकाल कर लक्ष्य का पीछा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पहली पारी: श्रीलंका: 222/10 ( कुसल मेंडिस 68, रोशन सिल्वा 56 , अब्दुर रजाक 4/63 ) बांग्लादेश: 110/10 ( मेहदी हसन 38*, लिटन दास 25, अकिला धनंजय 3/20 ) दूसरी पारी: श्रीलंका: 200/8 ( रोशन सिल्वा 58*, दिमुथ करुनारत्ने 32, मुस्ताफिजुर रहमान 3/35 )