आयरलैंड ए के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की ए टीम का ऐलान

आयरलैंड ए के खिलाफ अगस्त से शुरु होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम की कप्तानी मोमिनुल हक करेंगे तो वहीं टी20 सीरीज में टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौम्य सरकार को सौंपा गया है।जिन दो खिलाड़ियों को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है उनका फॉर्म हालिया दिनों में अच्छा नहीं रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोमिनुल हक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 2 मैच में वो महज 16 रन ही बना पाए और इस दौरान वो दो बार शून्य पर आउट हुए। वहीं सौम्य सरकार की अगर बात करें तो उन्होंने 2018 में सिर्फ एकमात्र टी20 मैच खेला। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आब्दीन ने कहा कि मुझे लगता है इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का एक बढ़िया मौका है। सौम्य सरकार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन उनकी प्रतिभा पर बिल्कुल भी शक नहीं किया जा सकता है। हम उन्हें एक प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं जहां से वो वापसी कर सकें और उन्हें इसकी जरूरत है। वहीं मोमिनुल के बारे में उन्होंने कहा कि इस सीरीज से मोमिनुल को प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिलेगा, क्योंकि आने वाले दिनों में हमें काफी सारे वनडे मैच खेलने हैं और सीमित ओवरों में बल्लेबाजी क्रम पूरा करने के लिए उनकी जरूरत है।
गौरतलब है आयरलैंड ए और बांग्लादेश ए के बीच वनडे सीरीज 1 अगस्त से 10 अगस्त तक खेला जाएगा। उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज 13 अगस्त से 17 अगस्त तक डब्लिन में खेला जाएगा।सीरीज के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम इस प्रकार है: सौम्य सरकार (टी20 सीरीज के कप्तान और वनडे सीरीज के उप कप्तान), मोमिनुल हक (वनडे सीरीज के कप्तान), अफीफ हुसैन, सैय्यद खलील अहमद, फजले महमूद रब्बी, शरीफुल इस्लाम, अल अमीन (जूनियर), शैफ उदीन, मिजानुर रहमान, जाकिर हसन, नईम हसन, सुन्जामुल इस्लाम, काजी नूरल हसन सोहन, सैफ हसन, नजमुल हुसैन, और तस्कीन अहमद।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now