25 सितम्बर से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। मशरफे मोर्तज़ा की कप्तानी में बांग्लादेश की इस 13 सदस्यीय टीम में मोसद्देक होसैन के नए चेहरे के तौर पर शामिल किया गया है। टीम में शफ़िउल इस्लाम, रूबल होसैन और तैजुल इस्लाम की वापसी हुई है जबकि अल-अमीन होसैन को टीम में जगह नहीं मिली। शकीब अल हसन को इस टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। मुस्ताफिजुर रहमान को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। लिटन दास और कमरुल इस्लाम रब्बी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। मोसद्देक होसैन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में जगह मिली है। उन्होंने इस साल ढाका प्रीमियर लीग के 14 मैचों में 622 रन बनाये थे। शफ़िउल इस्लाम की लगभग दो साल बाद टीम में वापसी हुई है। टीम में बल्लेबाजी की ज़िम्मेदारी तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, शकीब, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह और सब्बीर रहमान के ऊपर होगी। इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। असग़र स्टैनिकज़ाई की कप्तानी में तीन नए खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इन तीन खिलाड़ियों के नाम हैं - इहसानुल्लाह, करीम जनत और नवीन-उल-हक़। नूर अली ज़दरण, जावेद अहमदी, हामिद हसन और शापूर ज़दरण को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम में मोहम्मद शहजाद, रहमत शाह, मीरवाइस अशरफ, दवलत ज़दरण, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शेनवारी, राशिद खान, हस्मातुल्लाह शैदी, फरीद अहमद, आमिर हमज़ा, नजीबुल्लाह ज़दरण, नवरोज़ मंगल और शबीर नूरी को शामिल किया गया है। बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 25, 28 सितम्बर और 1 अक्टूबर को मीरपुर में तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेले जाएंगे। इस श्रृंखला से पहले अफ़ग़ानिस्तान की टीम 23 सितम्बर को ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड XI के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं।