बांग्लादेश की टीम को न्यूजीलैंड का दौरा (NZ-W vs BAN-W) करना है। इस दौरे पर टीम 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेलेगी। बांग्लादेश ने दौरे के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है और चार नई अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है। शामिल की गई खिलाड़ियों में राबेया खातून, दिशा बिस्वास, दिलारा अख्तर और मारूफा अख्तर हैं। इन सभी को 17 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली है।
बिस्वास सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, राबेया एक लेगपिन ऑलराउंडर हैं, दिलारा विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, और मारुफा अख्तर एक तेज गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड में इनको डेब्यू का मौका मिल सकता है। राबेया, दिशा और दिलारा उस अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थीं, जिसने हाल ही में मलेशिया को हराया था। दिशा ने उनके खिलाफ आठ विकेट लिए, जबकि राबेया ने छह विकेट लिए। वहीं दिलारा ने चार पारियों में दो अर्धशतक सहित 157 रन बनाए।
कुछ नई खिलाड़ियों को मौका मिला है तो कुछ की टीम से छुट्टी भी हुई है। शमीमा सुल्ताना, शोभना मुस्तारी और शोहेली अख्तर को दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और शायद इसी वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शरमीन अख्तर, फरगाना हक, रुमाना अहमद, रितु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, जहांआरा आलम, फहीमा खातून, संजीदा अख्तर, फरीहा इस्लाम, मरूफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर, दिशा बिस्वास।
गौरतलब है कि टी20 मैच दो, चार और सात दिसंबर को जबकि वनडे 11, 14 और 17 दिसंबर को खेले जाएंगे। आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र में बांग्लादेश की यह पहली सीरीज होगी।