मीरपुर में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को 141 रनों के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है। बांग्लादेश की तरफ से आज तमीम इकबाल ने बेहतरीन शतक लगाया और उन्हें मैनऑफ़ द मैच चुना गया। सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 218 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। आज टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अफ़ग़ानिस्तान ने सौम्य सरकार को जल्दी आउट कर बांग्लादेश को झटका दिया लेकिन इसके बाद तमीम इकबाल ने दूसरे विकेट के लिए सब्बीर रहमान के साथ 140 रनों की साझेदारी करके बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वैसे अफ़ग़ानिस्तान ने इसके बाद वापसी करने की कोशिश की और जल्दी जल्दी विकेट लिए लेकिन फिर भी बांग्लादेश को 279/8 का मजबूत स्कोर बनाने से नहीं रोक पाए। तमीम ने अपना सातवाँ एकदिवसीय शतक लगाया और 118 रनों की पारी खेली। सब्बीर ने 65 और महमुदुल्लाह ने तेज़ 32 रन बनाये। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी, मीरवाइस अशरफ और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए। दवलत ज़दरण और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्यं के जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत ही खराब रही और मोहम्मद शहजाद बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए वैसे नवरोज़ मंगल ने रहमत शाह के साथ 47 रन जोड़े लेकिन इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। एक समय अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 89/7 हो गया था। नजीबुल्लाह ज़दरण ने तेज़ 26 रन बनाये लेकिन टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाए। पूरी अफ़ग़ानिस्तान टीम सिर्फ 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बांग्लादेश ने 141 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। बांग्लादेश की तरफ से मोशर्रफ होसैन ने 3, तस्कीन अहमद ने दो और मशरफे मोर्तज़ा, शफ़िउल इस्लाम एवं मोसद्देक होसैन ने 1-1 विकेट लिया। ये बांग्लादेश की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 100वीं जीत है और ये रिकॉर्ड बनाने वाली वो 10वीं टीम है। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 279/8 (तमीम 118, सब्बीर 65) अफ़ग़ानिस्तान: 138 (रहमत शाह 36, मोशर्रफ होसैन 3/24)