बांग्लादेश ने फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 159-9 का स्कोर ही बना पाई। तमीम इकबाल को 74 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। 7.4 ओवरों तक बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 48 रन बनाए थे और उन्होंने लिटन दास (1), मुशफिकुर रहीम (4) और सौम्य सरकार (14) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तमीम इकबाल (74 रन, 44 गेंद, 6 चौके और 4 छक्के) और शाकिब अल हसन के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई। इकबाल के आउट होने बाद शाकिब ने मोर्चा संभाला और 38 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर वो अंतिम ओवर में आउट हुए। महमदुल्लाह ने 10 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर बांग्लादेश ने 171-5 का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए कीमो पॉल और एश्ले नर्स ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने 5 के स्कोर पर एविन लेविस (1) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद आंदे रसेल को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। उन्होंने तेज शुरूआत की, लेकिन वो 10 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। रसेल के आउट होते ही मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने 58 रनों तक 4 विकेट गंवा दिए थे। आंदे फ्लेचर (43) और रोवमैन पावेल ने 58 रनों की साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा। हालांकि वेस्टइंडीज को बड़ा झटका 19वें ओवर में लगा जब खतरनाक दिख रहे पावेल 43 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज की टीम 15 रनों की दरकार थी, लेकिन वो सिर्फ दो रन ही बना पाए और उन्होंने दो विकेट भी गंवाए। बांग्लादेश के लिए नजमुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन-तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए। 3 मैचों की टी20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और सीरीज का आखिरी मुकाबला कल फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर बांग्लादेश: 171-5 (तमीम इकबाल-74 रन, एश्ले नर्स - 2/25) वेस्टइंडीज - 159-9 (रोवमैन पावेल- 43, नजमुल इस्लाम- 3/28)