बांग्लादेश ने सेंट किट्स में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 18 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमीम इकबाल के बेहतरीन शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 301 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कैरेबियाई टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 283 रन ही बना सकी। तमीम इकबाल को 103 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और पूरे सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक समेत 287 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 35 रन पर अनामुल हक के आउट होने के बाद टीम के दो अनुभवी बल्लेबाजों और इस सीरीज में बेहतरीन साझेदारी करते आए तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की शानदार साझेदारी की। 116 रन के स्कोर पर शाकिब 37 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम सिर्फ 12 रन ही बना सके। हालांकि तमीम इकबाल दूसरे छोर पर टिके रहे और 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनका साथ महमदुल्लाह ने बखूबी दिया, उन्होंने सिर्फ 49 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। आखिर में कप्तान मशरफे मर्तजा ने भी 25 गेंद पर 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने आखिरी 4.1 ओवर में 48 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए ये काफी नहीं था। गेल ने 66 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने भी 64 रनों की अच्छी पारी खेली। आखिर में रोमेन पावेल ने सिर्फ 41 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 74 रन जरूर बनाए लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। वेस्टइंडीज को आखिरी 17 गेंद पर 40 रन बनाने थे लेकिन टीम सिर्फ 283 रन ही बना सकी। दोनों देशों के बीच अब 31 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश: 301/6 वेस्टइंडीज:283/6