बांग्लादेश ने फ्लोरिडा में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास (61 रन, 32 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जब 17.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 135/7 था, तभी बारिश आ गई और डकवर्थ ल्युइस नियम के हिसाब से बांग्लादेश को विजेता घोषित किया गया। लिटन दास को मैन ऑफ द मैच और कप्तान शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन (103 रन, 3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तमीम इकबाल और लिटन दास की सलामी जोड़ी ने महज 4.4 ओवरों में ही 61 रन जोड़कर अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दी। इसी स्कोर पर तमीम इकबाल 21 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शकिब अल हसन ने 22 गेंद पर 24 रन बनाए और आखिर में महमदुल्लाह ने 20 गेंद पर ताबड़तोड़ 32 रन बनाकर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट और कीमो पाल ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 32 रन तक ही टीम के 3 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। आंद्रे फ्लेचर (6) और मार्लोन सैमुअल्स (2) ने निराश किया। चैडविक चाल्टन ने 19 गेंद पर 19 रन बनाए। दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 21 गेंद पर 1 चौका और 6 छक्के की मदद से 47 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मुस्तफिजुर रहमान ने उनको आउट कर मेजबानों को बड़ा झटका दिया। वेस्टइंडीज को जब आखिरी 17 गेंद पर 50 रन चाहिए थे तभी बारिश आ गई और उसके बाद खेल नहीं हो सका। डकवर्थ-ल्युइस नियम के हिसाब से बांग्लादेश को विजेता घोषित किया गया। मुस्तफिजुर रहमान ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ ही बांग्लादेश का ये वेस्टइंडीज दौरा अब समाप्त हो गया है। टेस्ट सीरीज जहां कैरेबियाई टीम ने जीती थी तो वनडे और टी20 सीरीज बांग्लादेश के नाम रही। संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश: (लिटन दास 61 रन, कीमो पाल 26/2) वेस्टइंडीज: (आंद्रे रसेल 47, मुस्तफिजुर रहमान 31/3)