ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन
दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में मेजबानों ने 573/4 के स्कोर पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में
बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में 326 रनों से पीछे होने के बाद बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका ने फॉलोऑन के लिए कहा और दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 7/0 था।
पहले दिन के स्कोर 428/3 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी 573/4 के स्कोर पर घोषित की। बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल देर से शुरू हुआ था। हाशिम अमला ने अपना 28वां और फाफ डू प्लेसी ने अपना सातवाँ शतक बनाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी निभाई। कक्विंटन डीकॉक ने 28 रनों की तेज़ पारी खेली। बांग्लादेश के लिये सुभाशीष रॉय ने तीन और रूबेल होसैन ने एक विकेट लिया।
कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी (5/33) के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पहली पारी में सिर्फ 147 रनों पर पूरी पारी समाप्त हो गई। लिटन दास ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाये, लेकिन अपनी टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा सके। डुआने ओलिवियर ने तीन विकेट लिए।
कल बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी की हार बचाना होगा। दूसरी पारी में स्टंप्स के समय इमरुल कायेस 6 और सौम्य सरकार 1 रन बनाकर नाबाद थे।
स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका: 573/4
बांग्लादेश: 147 एवं 7/0
Published 07 Oct 2017, 21:50 IST