बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलने से मना किया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल फरवरी में होने वाली सीरीज में डे-नाइट टेस्ट खेलने से मना कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के आग्रह करने पर किया। बांग्लादेश को अगले साल न्यूजीलैंड में 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है।इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी इस बात का ऐलान किया था कि बांग्लादेश की टीम अगले साल होने वाले दौरे पर डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलेगी। दो साल पहले भी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने डे-नाइट टेस्ट मैच का ऑफर दिया था, लेकिन बांग्लादेश ने खेलने से मना कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य निजामुद्धिन चौधरी ने क्रिकबज से कहा, "हमारे खिलाड़ियों को अभी डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं है और घरेलू क्रिकेट में भी इस प्रकार के मैच नहीं हुए हैं और इसी वजह से हमें लगता है कि डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना सही नहीं होगा। हम खिलाड़ियों को डे-नाइट टेस्ट मैच का अनुभव देना चाहते हैं और घरेलू क्रिकेट में भी मैच का आयोजन होगा। हम पहले घरेलू क्रिकेट में पिंक बॉल से खेलेंगे और इसके बाद अपने घर पर डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे। उसके बाद ही हम विदेशों में जाकर भी डे-नाइट मुकाबले खेलेंगे।" बांग्लादेश टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरूआत 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 13 फरवरी को होगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। निजामुद्धिन का यह भी कहना है कि वो इस मामले पर टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से वेस्टइंडीज दौरे से आने के बाद बातचीत करेंगे और उसके बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम टेस्ट सीरीज 2-0 से हार चुकी है, तो एकदिवसीय सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अभी दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है, जिसमें मेजबान टीम 1-0 से आगे है।

Edited by Staff Editor