अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर मोसाद्देक होसैन की वापसी हुई है। हालांकि इमरुल काएस, नुरुल हसन और तस्कीन अहमद को टीम में जगह नहीं मिली है। ये सभी खिलाड़ी निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे।तस्कीन अहमद अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसलिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि अबू जाएद और अरीफुल हक को टीम में जरुर शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को निदहास ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने कहा कि हम अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी बेस्ट टीम भेजना चाहते हैं, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम काफी अच्छी टीम है और वे हमें कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इस वजह से हमें टीम में काफी सारे बदलाव करने पड़े। उन्होंने आगे कहा कि मोसाद्देक की आंख में थोडी दिक्कत थी इसलिए वो हाल के मैचो में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन अभी वो पूरी तरह फिट हैं और इसीलिए उनको टीम में शामिल किया गया है। मिन्हाजुल ने कहा कि हमें लगता है कि वो हमारे भविष्य के खिलाड़ी हैं और इसलिए हम उन पर भरोसा जता रहे हैं। गौरतलब है बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ देहरादून में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान अपने घरेलू मैच भारत में खेलती है इसलिए इस सीरीज के मैच देहरादून में खेले जाएंगे। 29 मई को बांग्लादेश की टीम देहरादून पहुंचेगी। पहला मैच 3 जून, दूसरा 5 मई और तीसरा मैच 7 जून को देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के लिए बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमदुल्लाह (उपकप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, मोसाद्देक होसैन, अरीफुल हक, मेहिदी मिराज, नजमुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी, रुबेल हुसैन और अबू जाएद।

Edited by Staff Editor