अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 22 खिलाड़ी ऑस्ट्रलियाई दौरे पर जाएँगे। जहाँ सभी बांग्लादेशी खिलाड़ी दस दिनों का क्रिकेट प्रशिक्षण लेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दौरे से पहले यह कदम उठाया है। जिसके बाद बांग्लादेशी क्रिकेट टीम दिसम्बर में ही न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जहाँ वह तीन एकदिवसीय, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रलियाई दौरे पर प्रशिक्षण लेने जाने वाले क्रिकेट सदस्यों की टीम में अपने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को भी शामिल किया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ इस साल अगस्त में एक काउंटी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर थे। 10 दिसम्बर 2016, को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के तुरंत बाद ही बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ऑस्ट्रलियाई दौरे पर रवाना हो जाएगी। जहाँ वह सिडनी में मैच खेलने के साथ-साथ 10 दिनों का क्रिकेट प्रशिक्षण भी लेगी। उसके तुरंत बाद ही वह न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो जाएगी। जहाँ बांग्लादेश की टीम तीन एकदिवसीय, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेशी खिलाड़ी रूबल हुसैन को ऑस्ट्रलिया में प्रशिक्षण लेने जाने वाली 22 सदस्य टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नासिर हुसैन, अल अमीन हुसैन, कमरुल इस्लाम रब्बी और मुशर्रफ हुसैन को ऑस्ट्रेलिया में प्रशिशण लेने जाने वाली बांग्लादेशी टीम में शामिल नहीं किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट ने अपने कुछ नए चेहरों को प्रशिक्षण के लिए जाने वाली 22 सदस्य टीम में जगह दी है जिसमे तनवीर अहमद, इबादत हुसैन, नजमुल हुसैन और सुबाशिस रॉय का नाम शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर प्रशिक्षण लेने जाने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ियों का 22 सदस्य दल इस प्रकार है: तमीम इकबाल, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शकीब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, मोसादेक हुसैन, नुरुल हसन, मेहंदी हसन, शुवागता होम, नजमुल हुसैन, तैजुल इस्लाम, मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शफी उल इस्लाम, शुभाशीष रॉय, मोहम्मद शाहिद, इबादत हुसैन और तनवीर हैदर