बांग्लादेश के क्रिकेटर सब्बीर रहमान पर लगा 6 महीने का बैन

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज सब्बीर रहमान पर 6 महीने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बैन लगा दिया है। सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट फैन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और धमकी देने के मामले में उन पर ये कार्रवाई की गई है। हालांकि मोसद्देक हुसैन के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। मामले की जांच अभी चल रही है।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक इस्माइल हैदर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने सब्बीर रहमान पर 6 महीने का अंतर्राष्ट्रीय बैन लगाया है जो कि कल से लागू हो जाएगा। उनके ऊपर घरेलू क्रिकेट में खेलने का प्रतिबंध पहले से ही लगा हुआ है जो कि इसी महीने खत्म होगा। उनके फेसबुक पोस्ट को लेकर हमने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था लेकिन इस पर विश्वास करने के लिए हमारे पास कोई प्रमाण नहीं है। अगर इस बैन के बाद भी वो अपनी हरकतों में सुधार नहीं लाते हैं तो उन पर और लंबा बैन लग सकता है। सब्बीर रहमान ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार के बाद सब्बीर रहमान ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से बांग्लादेश के एक फैन को भला-बुरा कहा था। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि उन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से इस तरह के व्यवहार की कतई उम्मीद नहीं थी। उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर क्रिकबज्ज को बताया कि मैं उनका ये कमेंट देखकर हैरान रह गया। मैं बस अपने पोस्ट पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था। मैंने इसको शुरुआत में गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब मुझे धमकी मिली तो मैं डर गया और इसे साझा किया। गौरतलब है इससे पहले भी सब्बीर रहमान पर एक दर्शक के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है। जिसकी वजह से उनका केंद्रीय अनुबंध समाप्त हो गया था और उन पर जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा जनवरी में 6 महीने तक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान भी उन्हें अनुशासन के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था।