क्रिकेट का खेल वैसे तो अपनी अनिश्चित्ताओं के लिए जाना जाता है। पर इसमें एक ऐसा भाग भी है जिसे हम चाह कर भी नहीं भुला सकते जो हादसों भरा होता है। लगभग डेढ़ साल पहले मैदान पर जो हादसा ओस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फिल ह्यूज़ के साथ हुआ था जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी उसे हम चाह कर भी नहीं भुला सकते। ऐसा ही कुछ हादसा हाल में चल रहे ढाका प्रीमियर के एक मैच के दौरान हुआ। पर राहत की बात ये है कि इस भयानक हादसे के बावजूद भी खिलाड़ी खतरे से बाहर है। आपको बता दें कि शनिवार को डीपीएल में चल रहे विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब और अबाहानी लिमिटेड टीम के मुक़ाबले के दौरान तेज़ गेंदबाज तस्कीन अहमद की एक बाउंसर बल्लेबाज़ सुहरावादी शुवो के सिर के निचले हिस्से पर जा लगी और वो वहीं गिर पड़े। इसके बाद शुवो को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य फिजीशियन देबाशीश चौधरी ने बताया कि बाएँ हाथ का ये बल्लेबाज़ अब खतरे से बाहर है। ये हादसा तब हुआ जब मैच के 25वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तस्कीन अहमद की एक बाउंसर शुवो को जा लगी। शुवो उस समय 21 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। चौधरी ने चोट का कारण बताते हुए कहा कि “शुवो उस नए हेलमेट को पहन कर बल्लेबाज़ी नहीं कर रहे थे जिसे अधिक सुरक्षा के तौर पर लागू किया गया है”। चौधरी ने ईएसपीएन को बताया कि शुवो का सीटी स्कैन और एम.आर.आई हो चुका है और अच्छी बात ये है कि उनके ब्रेन पर कोई नुकसान नहीं हुआ है, उन्हें 24 घंटों के लिए अंडर ऑबज़रवेशन में रखा जाएगा। डॉक्टरों ने ये भी बताया कि हमने उनपे चार टेस्ट किए जिसमें तीन में वो पास हुए पर एक में हमें निराशा हाथ लगी। अब देखना ये है कि शुवो कितना जल्दी ठीक होते हैं। आपको बता दें कि शुवो ने बांग्लादेश के लिए 1 टेस्ट, 17 वनडे और और 1 टी20 मैच खेला है। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2011 में खेला था।