वेलिंग्टन टेस्ट में पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को बढ़त

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंग्टन में चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन कीवी टीम 539 रन पर आउट हो गई, इस तरह पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 56 रनों की बढ़त हासिल हुई। ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को तीन शुरुआती झटके लग चुके हैं तथा दिन का खेल समाप्त होने तक उनका स्कोर 66/3 है। मेहमान टीम की कुल बढ़त 122 रन हो गई है। इससे पहले मेजबान टीम ने क़ल के स्कोर 292/3 से आगे खेलते हुए पहले सत्र में विकेट नहीं गिरने दिया। टॉम लाथम के साथ निकोल्स ने चौथे विकेट के लिए 142 रनों की बहुमूल्य साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के स्कोर के करीब आने में योगदान दिया। निकोल्स को 53 रन के निजी योग पर शाकिब अल हसन की गेंद पर मेहदी हसन ने लपका। इसके बाद कॉलिन ग्रेंडहोम जल्दी ही आउट हो गए। कल के शतकवीर बल्लेबाज लाथम ने आज भी क्रीज़ पर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन अपना दोहरा शतक पूरा करने से पहले टीम के कुल योग 398 रन पर शाकिब अल हसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने 177 रन बनाए। छठा विकेट गिरने के बाद लग रहा था कि मेहमान टीम बड़ी बढ़त हासिल करेगी लेकिन कीवी बल्लेबाज वॉटलिंग और मिचेल सैंटनर क्रीज़ पर जम गए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 73 रन जोड़े। वॉटलिंग (49) अपने अर्धशतक से मात्र एक रन पहले महमुदुल्लाह की गेंद पर कायस के हाथों लपके गए। इसके बाद सैंटनर ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के स्कोर के और करीब ले आए। सैंटनर 73 रन बनाकर सुभाषिस रॉय की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद कीवी टीम के बचे हुए 2 बल्लेबाज भी चलते बने। इस तरह से पूरी कीवी टीम 539 रन ही बना सकी। कमरुल इस्लाम ने बांग्लादेश की ओर से 2 तथा शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने 2-2 विकेट झटके। पहली पारी के आधार पर 56 रन की बढ़त के साथ वापस बल्लेबाजी के लिए आई मेहमान टीम ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इमरुल कायस 25 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि दूसरे बल्लेबाज तमीम इकबाल को सैंटनर ने 25 के निजी योग पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी। उस समय बांग्लादेश का कुल योग 50 रन था। इसके बाद महमुदुल्लाह को वेगनर ने चलता किया और मेहदी हसन रनआउट हो गए। इस तरह से 66 रन पर तीसरा विकेट गिरते ही चौथे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। मेहमान टीम के पास अभी 122 रन की बढ़त है। स्कोर-कार्ड: बांग्लादेश: 595/8d, 66/3 (मोनिमुल हक 10*, वेगनर 14/1) न्यूजीलैंड पहली पारी: 539/3 (टॉम लाथम 177 , सैंटनर 73, , कमरुल इस्लाम रब्बी 87/3)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications