श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलम्बो में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजमान तीन ने बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाए। करुनारत्ने 25 और उपुल थरंगा भी 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका अभी भी बांग्लादेश से 75 रन पीछे है। इससे पहले बांग्लादेश ने कल के स्कोर 214/5 से आगे खेलते हुए पहली पारी में 467 रनों पर सिमट गई। शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक जमाया। उनके साथ मुशफिकुर रहीम ने भी अर्धशतक बनाया। मोसद्दिक हुसैन ने भी शाकिब अल हसन के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद पहले घंटे में बांग्लादेश के लिए शाकिब और रहीम ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे कर लिये। रहीम को 52 के स्कोर पर लकमल ने बोल्ड कर मेहमान टीम को छठा झटका दिया। इस समय उनका कुल स्कोर 290 रन था। यहां से शाकिब अल हसन और पहला टेस्ट खेल रहे मोसद्दिक हुसैन ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को पहली पारी के आधार पर महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। उन्हें 75 रन के निजी योग पर हेराथ ने डिकवेला के हाथों कैच कराया। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने भी बल्ले से अच्छे शुरुआत करते हुए कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए लेकिन उन्हें 24 के निजी स्कोर पर हेराथ ने पगबाधा कर वापस पवेलियन की राह दिखा दी। शाकिब अल हसन भी संदाकन की गेंद पर चांडीमल ने 116 रन पर चलता किया। हेराथ ने बांग्लादेश की पारी के बचे हुए अंतिम विकेट को चलता किया लेकिन तब तक वे श्रीलंका पर 129 रनों की बढ़त प्राप्त कर चुके थे। श्रीलंका की ओर से संदाकन और रंगना हेराथ ने 4-4 विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंकाई टीम को थरंगा और करुनारत्ने ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत प्रदान की तथा दिन का खेल समाप्त होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका पहली पारी: 338/10, दूसरी पारी: 54/0 बांग्लादेश पहली पारी: 467/10