चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को हलके में लेने की गलती नहीं करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी से हैदराबाद में एकमात्र टेस्ट मैच शुरू होगा। पुजारा का मानना है कि बांग्लादेश ने 2016 में इंग्लैंड को हराकर हैरान कर दिया था और इसे देखते हुए भारतीय टीम उसे हलके में लेने की भूल नहीं करेगी। पुजारा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बांग्लादेश ने उप-महाद्वीप में शानदार खेल दिखाया है। बांग्लादेश की यह वो टीम है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है। हम उन्हें हलके में नहीं लेंगे। मगर हमें वो भी याद है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस समय हम विश्व की नंबर एक टीम है और हमारी कोशिश इसे बरकरार रखने की होगी। हमने 2016 में जैसा प्रदर्शन किया था, उसे 2017 में भी जारी रखने की कोशिश रहेगी।' भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम ने इंग्लैंड को तीनों प्रारूपों में मात दी। पुजारा ने कहा, 'जब बात रणनीति की हो तो हम इस बारे में बात करेंगे। मगर मेरे ख्याल से अगर हमने शानदार प्रदर्शन किया तो निश्चित ही बांग्लादेश को हराने में कामयाब होंगे।' उन्होंने आगे कहा कि परिस्थितियों का मामला ज्यादा बड़ा नहीं है क्योंकि दोनों टीमों को एक जैसे मौसम में खेलने की आदत है, लेकिन जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वहीं विजेता बनेगी। पुजारा ने कहा, 'मेरे ख्याल से कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। जब हम बांग्लादेश दौरे पर गए थे तो समान अनुभव लेकर खेले थे। बांग्लादेश में हमें भारत जैसी परिस्थिति मिली थी। मुझे नहीं लगता कि ऐसे में परिस्थिति मायने रखेगी। मेरे ख्याल से बांग्लादेश के पास भी मैच जीतने का अच्छा अवसर है। संभवतः हमारा पलड़ा भारी है क्योंकि हमने 2016 में जिस तरह का प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है। हमारे तेज गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की, निचलेक्रम ने जरुरत पड़ने पर शानदार बल्लेबाजी की और बल्लेबाजों का शानदार फॉर्म भी जारी रहा। स्पिनर्स ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और हमें मैच जिताकर दिए। मेरा मानना है कि अगर हम एक टीम के रूप में अपनी क्षमता के अनुरूप खेले तो मैच में हमारा पलड़ा भारी रहेगा।' एक सवाल का जवाब देते हुए पुजारा ने कहा कि भारतीय टीम का व्यस्त कार्यक्रम खिलाड़ियों के लिए चिंताजनक नहीं है क्योंकि वह काफी युवा और फिट हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से क्रिकेट खेलना ही सबकुछ है। तो भले ही फिर व्यस्त कार्यक्रम क्यों न हो, हम क्रिकेट का आनंद उठाते हैं।' बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन के बारे में बात करते हुए पुजारा ने कहा कि युवा गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जब तक वह उनका सामना नहीं कर लेते हैं तब तक कोई टिपण्णी नहीं कर सकते हैं।