श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलम्बो में चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम पहली पारी में 338 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 214 रन बनाए। वे अभी भी श्रीलंका के स्कोर से 124 रन पीछे हैं। शाकिब अल हसन 18 और मुशफिकुर रहीम 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले श्रीलंका ने कल के स्कोर 238/7 रन से आगे खेलते हुए 100 रन जोड़े। उनके नाबाद बल्लेबाज दिनेश चांडीमल ने अपना 8वां टेस्ट शतक जड़ दिया। उन्होंने ऐसा 64 टेस्ट पारियां खेलकर किया है, और इस मामले में महेला जयवर्धने के बाद वे दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे दिन का पहला विकेट रंगना हेराथ के रूप में गिरा जिन्हें 25 के निजी योग पर शाकिब अल हसन की गेंद पर सौम्य सरकार ने कैच किया। इसके बाद सुरंगा लकमल और चांडीमल ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े। चांडीमल को पहला टेस्ट खेल रहे मुसद्दिक हुसैन ने मेहदी हसन की गेंद पर 138 के निजी स्कोर पर कैच किया। इसके कुछ देर बाद लकमल भी सौम्य सरकार को सुभाषिस रॉय को कैच देकर 35 के निजी योग पर मेजबान टीम के अंतिम बल्लेबाज के रूप में पवेलियन गए। श्रीलंका के लिए अंतिम 3 बल्लेबाजों ने 100 से अधिक रन जोड़े। बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट मेहदी हसन ने झटके। उनके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और सुभाषिस रॉय को 2-2 विकेट मिले। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश को ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार और तमीम इक़बाल ने तेज और मजबूत शुरुआत प्रदान की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। यह श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में उनकी तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी रही। इससे पहले किसी ओपनर जोड़ी ने श्रीलंका में 3 या उससे अधिक बार अर्धशतकीय साझेदारी 2010 में की थी। तमीम इक़बाल को रंगना हेराथ ने 49 के निजी योग पर पगबाधा आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद इमरुल कायेस और सौम्य सरकार ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े, इस दौरान सरकार ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक भी पूरा कर लिया। वे 61 रन बनाकर संदाकन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन गए। इस समय टीम का कुल स्कोर 130 रन था। कायेस ने शब्बीर रहमान के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश को 200 के करीब पहुंचाया। कायेस को 34 के निजी योग पर संदाकन ने पगबाधा किया। इसके बाद तैजुल इस्लाम को भी संदाकन ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। कुछ देर बाद शब्बीर भी 42 के निजी योग पर लकमल की गेंद पर ड़ी सिल्वा को कैच थमाकर चलते बने। मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही बांग्लादेश को तीन झटके 6 रन के भीतर लगे। दिन का खेल समाप्त होने तकशाकिब अल हसन ने अंतिम सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और बांग्लादेश 214/5 के स्कोर के साथ अभी मैच में अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार नजर आ रहा है। श्रीलंका की ओर से लक्षण संदाकन ने 65 रन देकर 3 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका पहली पारी: 338/10 (चांडीमल 138, मेहदी हसन 90/3) बांग्लादेश पहली पारी: 214/5 (सौम्य सरकार 61, संदाकन 65/3)